सरवानियां महाराज। शहर के वार्ड नं एक के रहवासी भेरुलाल खटीक ने फांसी लगाकर जान दे दी। नीमच सिंगोली सड़क किनारे चाय बनाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग भेरुलाल पिता रामलाल खटीक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के बाहर नीम के वृक्ष पर फंदा लगाकर फांसी पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी सुबह शहर में फैली तो बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। सुचना सुबह पुलिस चोकी प्रभारी वरसिंह कटारा मय बल के मौका स्थल पहुंचे । जंहा पर मौका पंचनामा बनाकर शव को परिक्षण हेतू सरकारी अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घर पर मृतक भेरुलाल व उसकी पत्नी ही थे। मृतक के तीनों पुत्र व पुत्रवधुएं पारिवारीक कारणों केे चलते बाहर गये हुवे थे।