नीमच। अपराधो में फरार चले रहे आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा व्लि अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज मनासा पुलिस को सफलता मिली है। थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0एस0 कनेश, एसडीओपी श्री संजीव मूले के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए स्थायी वारंटी आरीफ हुसैन उर्फ मीनु पिता मोहम्मद युसुफ मंसुरी निवासी इद्रानगर थाना नीमचसिटी को गिरफ्तार किया है उक्त वारंटी के विरूद्ध प्रक० क 1061/14 धारा 279.429 भादवि के प्रकरण में आरोपी लंबे समय से सकुनत से फरार चल रहा था जिसे आज मनासा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के०एल० दांगी व उनकी टीम आर 390 नरेन्द्र नागदा, आर 645 पंकज भलवारा, आर 363 नकुल राव, आर 434 मुकेश मछार, आर0 09 राकेश मीणा, आर 264 पंकज राठौर, आर 562 विरम गायरी का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।