भारतीय किसान संघ जिला नीमच दिनांक 8 अगस्त 2019 को पूरे देश के साथ जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देगा । जावद व मनासा में प्रातः 11:30 बजे, नीमच जिला मुख्यालय पर दोपहर 2:00 बजे , एवं जीरन तहसील मुख्यालय पर दोपहर 3:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें देश में प्रतिबंधित बीटी बैंगन, बीटी कपास एवं htbt बीजों का प्रतिबंध होने के बावजूद देश में धड़ल्ले से कारोबार हो रहा है । htbt बीजों में गलाइफोसेट नामक जहरीला रसायन जो की खरपतवार नाशक है मिला हुआ आता है जिससे कैंसर की बीमारी होने का खतरा बना रहता है ऐसे रसायन से युक्त बीजों को हमारे देश में बेचने वाली कंपनियों को प्रतिबंधित कर, कानून बनाकर उन्हें सजा दिलवाने का प्रावधान लाया जाए । देश में कई ऐसी बीज कंपनियां है जो प्रतिबंधित बीज बेच रही है किसानों को ,” बीज अपना हो” ऐसा अधिकार दिया जाए व स्वदेशी बीज का चलन बढ़ाने हेतु प्रयास करवाने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में सोयाबीन और मक्का का ₹500 प्रति क्विंटल बोनस , गेहूं का ₹160 का बोनस , सभी किसानों का ₹200000 तक का कर्ज माफी, एवं अफीम नीति आदि कई समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन देंगे ।ज्ञापन जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर दिया जाएगा ,साथ ही धरना देकर छाता रैली निकालकर संबंधित तहसीलदार को ज्ञापन देना है ।सभी किसान बंधु अपने साथ छाता लेकर अधिक से अधिक संख्या में समय पर उपस्थित होवे। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार जिला मंत्री गोपाल जाट ने दी।
भारतीय किसान संघ जिला नीमच